निवेश भारती

निवेश से समृद्धि


The Importance of Financial Planning for Senior Citizens & Retirees 

by Rajeev Pathak

Synopsis:

As individuals approach their golden years, the significance of financial planning becomes increasingly crucial. Senior citizens and retirees face unique financial challenges and uncertainties that require careful consideration and strategic management. In this blog post, we will delve into the reasons why financial planning is necessary for senior citizens and retirees, exploring the benefits it offers and the potential risks it helps mitigate. By understanding the importance of financial planning in this stage of life, seniors can secure a stable financial future, enhance their quality of life, and ensure peace of mind for themselves and their loved ones.

I. Managing Retirement Income :

One of the primary reasons financial planning is essential for senior citizens and retirees is to effectively manage their retirement income. After leaving the workforce, individuals rely on various sources of income such as pensions, retirement accounts, social security benefits, and personal savings. Through meticulous financial planning, seniors can determine how to maximize and optimize their income sources, ensuring they have enough funds to cover their living expenses, healthcare costs, and leisure activities throughout retirement.

1. Assessing income sources: A comprehensive financial plan allows seniors to evaluate their income sources and understand how each contributes to their overall financial well-being. This assessment helps them identify any potential gaps or shortfalls in their retirement income and take appropriate measures to address them.

2. Budgeting and expense management: Financial planning enables retirees to create a realistic budget that aligns with their income and desired lifestyle. It helps them determine the amount they can comfortably spend on various aspects of their lives, such as housing, healthcare, travel, hobbies, and supporting family members, without jeopardizing their financial security.

3. Tax planning: Seniors can optimize their tax situation through strategic planning. By understanding the tax implications of their income sources, utilizing tax-efficient investment strategies, and taking advantage of available tax deductions and credits, retirees can minimize their tax burden and maximize their after-tax income.

II. Healthcare Costs and Long-Term Care :

As individuals age, healthcare costs tend to increase, and the potential need for long-term care becomes a significant consideration. Financial planning plays a vital role in addressing these concerns and ensuring seniors have the means to afford quality healthcare and any required assistance in their later years.

1. Health insurance coverage: A robust financial plan accounts for healthcare expenses by considering the costs associated with Medicare, supplemental health insurance policies, and potential long-term care insurance. This proactive approach helps seniors understand their coverage options and make informed decisions that align with their healthcare needs and financial capabilities.

2. Long-term care planning: Financial planning allows individuals to prepare for the possibility of needing long-term care in the future. By exploring options such as long-term care insurance, Medical aid planning, and setting aside funds specifically for potential care expenses, seniors can mitigate the financial burden associated with extended care services.

3. Estate planning and legacy goals: Through financial planning, seniors can plan for the distribution of their assets and ensure their legacy objectives are met. Estate planning tools such as wills, trusts, and beneficiary designations help retirees safeguard their wealth, minimize estate taxes, and provide for their loved ones after their passing.

III. Mitigating Financial Risks and Protecting Against Inflation :

Financial planning empowers senior citizens and retirees to proactively address potential risks and protect their assets from erosion due to inflation and other economic factors.

1. Investment management: A well-designed financial plan considers investment strategies that balance risk and reward based on individual goals and risk tolerance. By diversifying investments, periodically reviewing and adjusting portfolios, and staying informed about market trends, seniors can mitigate the impact of market volatility and inflation on their assets.

2. Emergency funds and contingencies: Financial planning emphasizes the importance of building emergency funds to cover unexpected expenses or income disruptions. Seniors can establish a safety net that provides a buffer against unforeseen circumstances, ensuring they do not need to rely on high-interest debt or compromise their financial security.

3. Estate protection: Through financial planning, seniors can take measures to protect their estate from potential risks such as lawsuits, creditors, or family disputes. By employing strategies like trusts, asset protection measures, and proper titling of assets, retirees can safeguard their wealth and ensure it is preserved for their intended beneficiaries.

Conclusion :

Financial planning is a vital component of a successful retirement for senior citizens and retirees. It allows individuals to effectively manage their retirement income, address healthcare costs and long-term care needs, and protect against financial risks. By engaging in comprehensive financial planning, seniors can enjoy a comfortable and fulfilling retirement while maintaining financial security and peace of mind. Consulting with a qualified financial planner or advisor who specializes in retirement planning is highly recommended to tailor a plan that aligns with individual circumstances, goals, and aspirations. Remember, the earlier one starts financial planning, the greater the opportunity to build a robust financial foundation for the golden years ahead.


The author is an Ex-banker and a Certified Financial Goal Planner.

Contact: boirajeev@gmail.com


NFO क्या होता है और उसमें  कब और कैसे निवेश करें?

जब कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी म्यूचुअल फ़ंड की किसी नई योजना का प्रारम्भ करती है , तो बाज़ार से पूंजी जुटाने के लिए न्यू फ़ंड ऑफर  (NFO) का प्रस्ताव लाती है . आम तौर पर एनएफ़ओ  के दौरान यूनिट रु. 10/- की फ़ेस वैल्यू पर जारी किए  जाते हैं.  इश्यू  बंद  हो जाने के बाद उसे सीधे म्यूचुअल फ़ंड से खरीदा जा सकता है . उस समय उसका प्रति यूनिट  मूल्य फ़ंड की कुल संपत्ति के बाज़ार मूल्य पर आधारित  होता है , जिसे NAV  (नेट एसेट वैल्यू) कहते  हैं .  यहाँ इस कॉलम में हम, आपको वर्तमान में चल रहे   न्यू फ़ंड ऑफर की  सूचना देते  हैं . अधिक जानकारी के लिए ,  योजना से संबन्धित दस्तावेज़  पाने  के लिए संबन्धित म्यूचुअल फ़ंड की साइट पर जाएँ अथवा हमें  संपर्क करें .

निवेश करने के लिए आप  boirajeev@gmail.com  पर  मेल  भेज कर  अथवा 9909022489 पर Whats App के जरिये हम से संपर्क कर सकते हैं .   

एनएफ़ओ, जो अभी निवेश के लिए खुले हैं 

NFOs , open for subscription now 

Bajaj Finserv Mutual Fund


Scheme Name: Bajaj Finserv Large & Mid Cap Fund NFO

Objective of the Scheme: To generate long-term capital appreciation by investing in a diversified portfolio of equity and equity-related securities, predominantly in large and mid-cap stocks from various sectors. The fund manager may also seek participation in other equity and equity-related securities. However, there is no assurance that the investment objective of the Scheme will be achieved. 

Scheme Type: Open Ended

Scheme Category: Equity Scheme - Large & Mid Cap Fund

New Fund Launch Date: 06-Feb-2024

New Fund Earliest Closure Date: 20-Feb-2024

New Fund Offer Closure Date: 20-Feb-2024

Entry/Exit Load: Entry load – not applicable Exit load – For each purchase of units through Lumpsum / switch-in / Systematic Investment Plan (SIP) and Systematic Transfer Plan (STP), exit load will be as follows: ? if units are redeemed/switched out within 6 months from the date of allotment:? if up to 10% of units allotted are redeemed/switched out – Nil? any redemption / switch-out of units in excess of 10% of units allotted - 1% of applicable NAV. 

Minimum Subscription Amount: Rs. 500/-. 

For Investment: WhatsApp to 9909022489 or click the Investment link below.



SBI Mutual Fund


Scheme Name: SBI Energy Opportunities Fund NFO

Objective of the Scheme: The investment objective of the scheme is to provide investors with opportunities for long term capital appreciation by investing in equity and equity-related instruments of companies engaging in activities such as exploration, production, distribution, transportation, and processing of traditional & new energy including but not limited to sectors such as oil & gas, utilities and power. However, there can be no assurance that the investment objective of the Scheme will be realized 

Scheme Type: Open-Ended

Scheme Category: Equity Scheme - Sectoral/ Thematic


New Fund Launch Date: 06-Feb-2024

New Fund Earliest Closure Date: 20-Feb-2024

New Fund Offer Closure Date: 20-Feb-2024

Entry/Exit Load: Entry load – not applicable 

Minimum Subscription Amount: Rs. 5,000/-. 

For Investment: WhatsApp to 9909022489 or click the Investment link below.



Bank of India Mutual Fund 


Scheme Name: Bank of India Multi-Asset Fund NFO

The objective of the Scheme: The scheme's investment objective is to seek long-term capital growth by predominantly investing in equity and equity-related securities, debt & money market instruments, and Gold ETF. However, there can be no assurance that the investment objectives of the Scheme will be realized. The Scheme does not guarantee/ indicate any returns. 

Scheme Type: Open Ended

Scheme Category: Hybrid Scheme- Multi Asset Allocation

New Fund Launch Date: 07-Feb-2024

New Fund Earliest Closure Date: 21-Feb-2024

New Fund Offer Closure Date: 21-Feb-2024

Entry/Exit Load: Exit Load • For redemption/switch out up to 10% of the initial units allotted -within 1 year from the date of allotment: “Nil” • Any redemption/switch out - in excess of the above mentioned limit would be subject to an exit load of 1%, if the units are redeemed/switched out within 1 year from the date of allotment of units. ? If the units are redeemed/switched out after 1 year from the date of allotment of units: “Nil” 

Minimum Subscription Amount: Rs. 5,000/- only 

For Investment: WhatsApp to 9909022489 or click the Investment link below.

Nippon India Mutual Fund


Scheme Name: Nippon India Nifty Bank Indiex Fund NFO

The objective of the Scheme: The investment objective of the scheme is to provide investment returns that are commensurate to the total returns of the securities as represented by the Nifty Bank Index before expenses, subject to tracking errors. However, there can be no assurance or guarantee that the investment objective of the Scheme will be achieved. 

Scheme Type: Open-Ended

Scheme Category: Other scheme-Index Funds

New Fund Launch Date: 05-Feb-2024

New Fund Earliest Closure Date: 16-Feb-2024

New Fund Offer Closure Date: 16-Feb-2024

Entry/Exit Load: Entry Load: Nil, Exit Load: Nil. 

Minimum Subscription Amount: Rs. 1,000/- only 

For Investment: WhatsApp to 9909022489 or click the Investment link below.


HDFC Mutual Fund


Scheme Name: HDFC NIFTY 200 Momentum 30 INDEX Fund NFO

The objective of the Scheme: The investment objective of the Scheme is to generate commensurate returns (before fees and expenses) with the performance of the NIFTY200 Momentum 30 Index TRI (Underlying Index), subject to tracking error. 

Scheme Type: Open Ended

Scheme Category: Other Scheme - INDEX Fund

New Fund Launch Date: 09-Feb-2024

New Fund Earliest Closure Date: 23-Feb-2024

New Fund Offer Closure Date: 23-Feb-2024

Entry/Exit Load: Entry Load: NA

Minimum Subscription Amount: Rs. 100/- only 

For Investment: Click on the following link or WhatsApp to 9909022489. 


निवेश के अवसर 

 Opportunities to Invest 

Top 5 ELSS funds 

Rs.10,000 invested in HDFC Tax Saver Funds has grown to Rs.18.57 lakh in 25 years. I have covered the 5 best tax saver funds in this video. Please watch it for further details. 

For investment in these ELSS funds, you may click on the respective Funds below:

Mirae Asset Tax Saver Fund 

Tata Tax Saving Fund

Kotak Tax Saver Fund 

HDFC Tax Saver Fund  

Aditya Birla Sun Life Tax Relief '96 Scheme

HDFC Balanced Advantage Fund

In this video, we have reviewed HDFC Balance Advantage Fund. This Fund is very popular in senior citizens and long term investors. The Fund has an huge AUM of more than Rs. 43,000 crore.

You can invest in the Fund just by clicking the Invest Now link given here under: 

SBI Technology Opportunities Fund

SBI Technology Fund has performed very well since its inception. Please watch the video for details. 

Please click on the link Invest Now for making an investment. Any queries may be posted in the Comment Section. We will endeavor to address them.

Tata Digital India Fund- 

A perfect birthday/ New Year Gift for your children

Dear Readers,

In this New Year Welcome post, I am going to recommend a perfect New Year gift for your children/ grandchildren, and other near & dear ones. As technology and digital products are expected to drive the world economy in 2022, it will be prudent for us to walk with the times and take benefit of the same.

I am talking about Tata Digital India Fund. This Fund is an open-ended fund from the House of Tatas. The Fund was launched on 28th December 2015. The performance of the Fund has been par excellence. Tata Digital India Fund predominantly invests in well established and also new-age companies in the IT sector.

Major investments:

The major investments of the Fund are in Infosys, TCS, HCL Technologies, Tech Mahindra, Wipro, L&T Technology, L&T Infotech, Cyient, Mphasis, Persistent Systems, Coforge, Mindtree, and Sonata Software.

The Fund has also invested in Telecom sector majors like Bharti Airtel and Tata Communications.

Tata Digital India Fund has further invested in new-age companies like Info Edge India (Naukri.com) and Zomato to name a few.

Investment abroad:

Tata Digital India Fund has also invested in US markets. Its prime investments abroad are in Cognizant, Microsoft, and Alphabet (Google), etc.

The average AUM (Assets under Management) of Tata Digital India Fund is approx. Rs. 4,112 crore.

Performance of Tata Digital India Fund: 

(As of 30th November 2021)

As regards the performance of Tata Digital India Fund, we find that a SIP investment has given 71.27% returns in one year, 55.56% in 3 years, and 40.11% returns in a 5 years period.

For Lumpsum investment, the Fund has given 82.71% return in a year, 39.01% return in 3 years, and 32.82% return in a 5 year period.

The above performance can be termed as excellent in view of very few such investment avenues available in a declining interest rate scenario.

Minimum investment amount:

For a new folio, the Minimum investment can be made for Rs.5,000/- and in multiple of Rs.1000 thereafter.

Conclusion:

In my view that the Tata Digital India Fund can be a perfect New Year Gift that you may consider for your children or grandchildren and other family members and even for yourself. For young couples, it can be an excellent opportunity to create wealth in long term.

You can invest online through Invest Now link given below. The link will take you to the CAMS website. The CAMS is the RTA (Registrar & Transfer Agent) of the Fund. Please feel free to contact me in case of any difficulty or more information/assistance is needed.  

Disclaimer:

Investments in Mutual Funds are subject to Market Risks. Past performance may or may not be sustained in the future. Please read scheme-related documents carefully.

Source: Factsheet December 2021

With warm New Year Greetings

Rajeev Pathak

9909022489

SBI Focussed Equity Fund

The current Market Value of Rs.10,000 invested 3 years back is Rs. 19,803 as on 31.10.2021


Background:

For today’s discussion, I have chosen SBI Focussed Equity Fund for the simple reason that the Fund has outperformed its Benchmark S&P BSE 500 (TRI) by giving 25.60% CAGR in 3 years period.

The Fund was launched on 17.09.1994. As of 31.10.2021, the AUM (Assets under Management) of the Fund is Rs. 21.683.76 crores.  Shri R. Srinivasan is the Fund Manager since May 2009 and he has over 26 years of experience to his credit.  

The Objective of the Fund:

The objective of the Fund is to provide an opportunity for capital appreciation in the long term.

Type of the Fund:

SBI Focused Equity Fund is an open-ended Equity Scheme investing in a maximum of 30 stocks across Multicap space.  

The Fund has invested 24.25% in Financial Services stocks, 14.44% in Consumer Goods stocks, 8.47% in IT, and remaining in Telecom, Power, Pharma, Media & Entertainment, Automobile, Healthcare services, Chemicals, and a few others.


Portfolio of the SBI Focused Fund: 

The Top 10 holdings of the Fund are Bharti Airtel, Muthoot Finance, HDFC Bank, Divi’s Lab, Hatsun Agro, Procter & Gamble, Max Healthcare, Solar Industries, Avenue Supermart (DMart), and ABB India.

The Fund has also invested in a few US stocks like Netflix, Alphabet (Google), and Nvidia Corporation.

Performance of SBI Focused Fund:

If you had invested a lumpsum Rs.10,000, 3 years back, the current market value of your investment is Rs.19,803 (25.60% CAGR). This appears to be a very good appreciation looking to the falling interest rates in traditional products.

Minimum Investment Amount:

The minimum investment amount for lumpsum is Rs.5,000 and Rs.1,000 for additional investment. However, for a SIP (Systematic Investment Plan), the minimum investment amount is Rs.1,000 per month.

Conclusion:

Investors who are looking for accumulating wealth in the long term may consider SBI Focused Equity Fund for investment.

 You can invest through Invest Now link given below. The link will take you to the SBI Mutual Fund website. Please feel free to contact me in case of any difficulty or more information/assistance is needed.  

Disclaimer:

Investments in Mutual Funds are subject to Market Risks. Past performance may or may not be sustained in the future. Please read scheme-related documents carefully.


Rajeev Pathak

9909022489


प्रति माह रु. 10 हज़ार का निवेश 21 वर्षों में बन गया रु. 2.75 करोड़

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund

नमस्कार दोस्तो,

आज मैं आपको एक ऐसे फ़ंड के विषय में बताने जा रहा हूँ, जिसमें यदि पिछले 21 वर्षों में आपने हर माह केवल रु. 10,000 का निवेश किया  होता, तो आज आपके मूल निवेश (Principal) रु. 26 लाख 10 हज़ार का बाज़ार मूल्य (Market Value) रु. 2 करोड़ 75 लाख 58 हज़ार से भी अधिक होता। 

 

चलिये, एक और बात बताता हूँ। यदि आपने किसी कारण से हर माह रु. 10,000 जमा नहीं किया और वर्ष 2000 में केवल एक बार रु. 10,000 का निवेश कर भूल गए थे, तो मालूम है कि आपके रु. 10,000 आज कितने हो गए हैं? चौंकियेगा नहीं, आपके निवेश का बाज़ार मूल्य आज रु.1 लाख 34 हज़ार से भी अधिक हो गया है।

 आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फ़ंड

जी हाँ, मैं आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फ़ंड के विषय में बात कर रहा हूँ। किसी भी अवधि में देखें, तो इस फ़ंड ने शानदार प्रदर्शन किया है।

पिछले 1 वर्ष में इस फ़ंड ने 87.95 % और 3 वर्षों में 36.17% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आइए, इस फ़ंड के विषय में विस्तार से जानते हैं.

 

यह फ़ंड टेक्नॉलॉजी, डिजिटल, इंटरनेट, टेलीकम्यूनिकेशन, मीडिया और मनोरंजन से जुड़ी भारतीय और विदेशी कंपनियों में निवेश करता है. फ़ंड की स्थापना 15 जनवरी, 2000 को की गई थी. श्री कुणाल संगोई इस फ़ंड का संचालन करते हैं. फ़ंड का 75.09% निवेश सॉफ्टवेर कंपनियों में है , जबकि 3.19% निवेश अमेरिकन कंपनियों में है .

 

फ़ंड का पोर्टफोलियो

टॉप 10 कंपनियाँ, जिनमें फ़ंड का निवेश है, उनके नाम हैं- इंफ़ोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक., टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, साइंट, परसिस्टेंट सिस्टम , जस्ट डायल, विप्रो और एमफेसिस।

उपर्युक्त सूची से पता चलता है कि फ़ंड का अधिकांश निवेश टेक्नोलोजी और डिजिटल दुनिया की दिग्गज कंपनियों मे किया गया है.

मेरा यह मानना है की भविष्य में टेक्नालजी और डिजिटल का प्रयोग और भी बढ़ेगा और इस प्रकार की कंपनियों के लिए ग्रोथ के अनेक अवसर उपलब्ध होते रहेंगे। ऐसी स्थिति में आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फ़ंड के डिजिटल इंडिया फ़ंड मे प्रति माह SIP के जरिये निवेश  करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

इस आलेख में दिये गए आंकड़े और जानकारी सितम्बर , 2021 की फ़ैक्ट शीट के आधार पर अपडेट किए गए हैं ।


Disclaimer:

Investments in Mutual Funds are subject to Market Risks. Past performance may or may not be sustained in the future. Please read scheme-related documents carefully.

Rajeev Pathak

9909022489


अमेज़न, गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट, एपल और मास्टर कार्ड में निवेश करता है- 

Franklin US Opportunities FUND

केवल रू.5000/- से आप विश्व की जानी - मानी कंपनियों में म्यूचुअल फ़ंड के माध्यम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं

आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फ़ंड के विषय में बताने जा रहे हैं , जिसमें मात्र रु. 5000/- से निवेश प्रारम्भ कर आप दुनिया की सुविख्यात कंपनियों में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी साझेदारी शुरू कर सकते हैं . 

कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) हैं जिनके पास म्यूचुअल फंड की ऑफशोर स्कीम हैं. ये एएमसी अपने विदेशी पार्टनर  के साथ मिलकर अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में ठीक वैसे ही निवेश करते हैं,जैसे   विदेशी संस्थागत निवेशक  (FII)  हमारे बाजारों में निवेश करते हैं.  इन योजनाओं को फंड ऑफ फंड्स (FOF) कहा जाता है.  

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको रुपये को  डॉलर में  बदलने का कोई झंझट नहीं . आपका निवेश भारतीय मुद्रा में ही स्वीकार किया जाएगा और जब आप उसे निकालना चाहें , तो आपको भुगतान भी भारतीय मुद्रा अर्थात रुपए में ही मिलेगा .


फ़ंड का पोर्टफोलियो

वैसे तो अनेक फ़ंड हैं , पर आज हम चर्चा करेंगे  फ़्रेंकलिन इंडिया के US Opportunities Fund की. इस फ़ंड के पोर्टफोलियो में जो कंपनियाँ हैं , उनमें प्रमुख हैं -   

अमेज़न , माइक्रो सॉफ्ट , मास्टर कार्ड , ऐपल , वीजा  इंटरनेशनल, अल्फाबेट (गूगल) और ऐसी ही अनेक कंपनियाँ , जिनके प्रॉडक्ट हम यहाँ भारत में भी इस्तेमाल करते हैं। 

SIP  का  रिटर्न  

यदि आपने प्रति माह कोई निश्चित राशि इस फ़ंड में जमा की है , तो यह जानकर आपको सुखद अनुभव होगा कि फ़ंड ने एक वर्ष में 34.13%, 3 वर्ष में 33.63%, और 5 वर्ष में 27.80% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

फ़ंड में मात्र रु. 5,000 से निवेश प्रारम्भ  किया जा सकता है। 

इस आलेख में दी गई जानकारी और आंकड़े  ओक्टोबर 2021 की फ़ैक्ट शीट पर आधारित हैं । 




Disclaimer:

Investments in Mutual Funds are subject to Market Risks. Past performance may or may not be sustained in the future. Please read scheme-related documents carefully.

Rajeev Pathak

9909022489




बैलेन्स्ड फ़ंड क्या होते हैं?

बैलेन्स्ड फ़ंड , एक प्रकार के हाइब्रिड इक्विटी फंड होते हैं। इन्हें डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड भी कहा जाता है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, वे इक्विटी, बॉन्ड और कुछ मामलों में मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के संयोजन में निवेश करते हैं। किसी विशेष फंड की निवेश नीति और मौजूदा बाजार स्थितियों के आधार पर इक्विटी घटक कुल पोर्टफोलियो के 60% -85% तक हो सकता है, लेकिन इक्विटी के लिए एक्सपोजर सीमा पूर्व निर्धारित है।

जहां इक्विटी घटक उच्च विकास अवसर प्रदान करता है, बांड घटक किसी भी डाउन साइड और अस्थिरता से रिटर्न की रक्षा करता है।

ब्लू चिप कंपनियों से लाभांश की उच्च दर और बांड घटक से निश्चित आय फंड को नियमित वितरण योग्य रिटर्न उत्पन्न करने में मदद करती है। ये दोनों घटक फंड की मूल्य वृद्धि करने में भी मदद करते हैं।


The Key Terms Used in Mutual Funds

Just like we consider learning the alphabet as the foundation for effectively developing written and communication skills in English, it is equally necessary to understand the ''ABC'' of mutual funds that can help us navigate our investments and achieve our financial goals. 

Here are a few terminologies which every mutual fund investor needs to recognize and understand by heart. 

Net Asset Value (NAV):

NAV, an abbreviation for Net Asset Value, is a term you will see and hear commonly if you are viewing the performance of your mutual fund investments. NAV determines the cost of a single unit of a mutual fund scheme. Just as each share has a market price, each unit of a mutual fund scheme also has a price at which the mutual fund unit is brought and sold. The NAV formula is total assets value minus the overall expense ratio divided by outstanding units.  

NAV can help you determine the value of your investments. For example, if you have 100 units of a mutual fund scheme at a NAV of Rs 10, your investment value is Rs 1,000 (Units*NAV). 

Systematic Investment Plan (SIP):

The Systematic Investment Plan (SIP) is a popular term in the world of mutual funds. SIP is a method of investing in mutual fund schemes where individuals can make investments of even small doses of money, as little as Rs 100, at regular intervals like daily, weekly, monthly, or quarterly. Benefits of SIP include disciplined investing at regular intervals and rupee-cost averaging. Today SIPs can be done at the click of a button and are paper-free and hassle-free.  

Systematic Transfer Plan (STP):

STPs allow you to transfer a pre-determined amount of money from one scheme to another in a disciplined manner, such as switching part of your investments from equity to debt funds. 

Systematic Withdrawal Plan (SWP):

SWP, or Systematic Withdrawal Plan, allows individuals to gradually withdraw their accumulated funds. It can be a good alternative if an investor has no pension or regular source of income at retirement. However, to aim that you get a decent amount of money at the time of withdrawal every month/year, investors must start investing as early as possible to build a substantial corpus in the long term.  

 Assets Under Management (AUM):

Assets Under Management (AUM) is a widely used metric in the financial industry, particularly in the context of asset management companies (AMCs). It represents the total market value of the assets an AMC manages on behalf of its investors. AUM is one of the significant indicators because it provides insights into the scale and growth of an AMC's operations. 

By knowing these terms, the investors can avoid being misled and can better determine that the mutual fund schemes they select will help serve their financial goals

Courtesy: Kotak Mahindra Mutual Fund



प्रश्न - मंच 

Question Corner 

सवाल आपके , जवाब हमारे 

Your queries may be mailed to: 

boirajeev@gmail.com

प्रश्न: मैं शेयर बाज़ार में ऑप्शन और फ्युचर में पैसा लगाना चाहता हूँ अच्छा कौन है अभी तक मैं शेयर नहीं खेला हूँ।

उत्तर: यदि आप पहली बार शेयर बाज़ार में निवेश कर रहे हैं, तो फ्युचर और ऑप्शन में  निवेश करना सही कदम नहीं है, यह अत्यंत हानिप्रद हो सकता है। आप शुरुआत बाज़ार में पहले से स्थापित म्यूचुअल  फ़ंड के लार्ज कप फ़ंड से कर सकते हैं अथवा निफ्टी 50 की किसी ब्लूचिप कंपनी में कुछ शेयर की डिलिवरी लेकर लंबे समय के लिए निवेश कर दें, तो अच्छा रहेगा। निवेश से पूर्व अपने निवेश सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।  

प्रश्न : मेरा सवाल है कि मनी को इन्वेस्ट कैसे करें बेस्ट ऑप्शन

उत्तर : निवेश से पूर्व ‘निवेश के मूल मंत्र for beginners’ लेख एक बार अवश्य पढ़िये, आपको उत्तर मिल जाएगा। यह लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये-  www.niveshbharti.com

प्रश्न: अगर एफ़डी का पेपर खो जाए , तो नया पेपर कब से बनेगा ?

उत्तर: फ़िक्स्ड डिपॉज़िट की मूल रसीद खो जाने पर उसके ड्यूप्लिकेट बनाने की व्यवस्था है, जिसमें सभी तिथियाँ और नाम आदि वही होंगे जो मूल रसीद में थे। हाँ , उसपर ड्यूप्लिकेट लिखा रहेगा।

प्रश्न:एफ़डी मेँ नया अकाउंट डिपॉज़िट किया जा सकता है या नहीं? 

उत्तर: एक ही ग्राहक आईडी मेँ आप जितनी बार चाहें, नई एफ़डी कर सकते हैं। हर बार एक नई रसीद जारी की जाएगी।   

प्रश्न:  क्या पति-पत्नी की मृत्यु के बाद बच्चों को एफ़डी का पैसा मिल सकता है ?

उत्तर: यदि डिपॉज़िट पति-पत्नी के संयुक्त नाम से है और दुर्भाग्य से दोनों की मृत्यु हो जाती है तो उनके कानूनी वारिसों जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, को एफ़डी का भुगतान आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने पर किया जायेगा। यदि मृतक ने कोई नामांकन किया है, तो डिपॉज़िट नामांकित व्यक्ति को दिया जा सकता है।

Should we wait or sell debt / equity fund?  

You may take a decision based on your need for money. If you are not in urgent need of money, you may wait till your fund show improvement in returns which depends on market conditions.  As we are not aware what is your cost of investment, we can not comment. One thing is certain that markets are dynamic and many times volatile, one has to be prepared to face this situation by  having his own risk management  plan in place.

Hi, I would like to know about why the mutual funds not updating all the time.

NAV (Net Asset Value) of a mutual fund is updated on daily basis based on closing price of the securities in the portfolio. If you mean to say  that it is not updated on real time basis, it is true. May be in future it may happen, but as of now, values are updated only at the end of the business day. As Saturday and Sunday are holidays, NAV of Friday will be updated only on Monday evening. 

If I invest in mutual funds in my daughter’s name can I pay through my bank account?

While opening a mutual fund account, one has to submit bank account details, this account is termed as Registered Bank Account (with Mutual Fund), all transactions are to be routed through this registered bank account only.  This account can be a joint bank account also with the consent of both account holders. If the investment is made in name of a minor, the guardian’s bank account may be registered. 

How to get a duplicate certificate of my investment in a mutual fund from the Central Depository Scheme?

Now, mutual funds are held either in Demat form with CDSL or NSDL or in electronic form with AMC / MF. In both cases, investor gets a statement. Both CDSL and NSDL have provided a facility named- Easy and Speed, respectively. One can get himself registered for the facility on line. The benefit of the same is that whenever you make an investment in a fund, the system generates a statement after the closure of the month, and the same is emailed to the investor. Alternatively, one can also obtain a statement from concerned AMC/MF.

How to find out ETA for a mutual fund?

If you mean to know about Registrar & Transfer Agent for a mutual fund, there are two  entities at present. Their names and name of mutual funds which are serviced by them are as under:  

If someone wants to invest 4 lakhs in mutual funds what should we do...SIP or SWP?

Let us first understand what is a SIP and what is SWP. SIP means a Systematic Investment Plan- One can plan to invest a certain amount on a certain interval say, monthly or quarterly on a particular date which is decided in advance.

As regards, SWP, it is a Systematic Withdrawl Plan. In an SWP, an investor plan his withdrawal of a certain amount from a fund in a systematic manner say monthly or quarterly on a pre-decided date. 

There is one more term commonly used and that is STP, meaning Systematic Transfer Plan. Under STP, the investor plans to transfer a certain amount on a particular date on a monthly or quarterly basis from one scheme of a mutual fund to another scheme. For example, one can keep balance in a Liquidity Fund with instructions through STP to transfer a certain amount to an Equity Fund on a particular date every month. This gives the advantage of cost averaging to an investor. 

So, the investor has an option either to invest entire  Rs. 4 lakhs in a lump sum, or in parts or alternatively through a SIP of a small amount every month spread over a year.

SIP म्यूचुअल फ़ंड को 5 साल के बाद में जमा कर सकते हैं क्या?

यदि   आपके सिप की पूर्व-निर्धारित अबाधि 5 वर्ष की थी , जो अब पूर्ण हो गई है , तो आप उसी फ़ंड में अथवा अन्य फ़ंड में नई सिप का रजिस्ट्रेशन कर अपनी बचत यात्रा जारी रख सकते हैं .

इंडसइंड बैंक में नया फीचर आया है म्यूचुअल फ़ंड के नाम से, यह कैसे वर्क करता है और कैसे इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं ?

आजकल लगभग सभी बैंक म्यूचुअल फ़ंड की कॉर्पोरेट एजेंसी लेकर म्यूचुअल फ़ंड बेंचते हैं, इसी तरह  कुछ व्यक्ति और कंपनियाँ भी यही काम करती हैं. इसके अलावा आप सीधे भी म्यूचुअल फ़ंड कंपनी से यूनिट खरीद सकते हैं. इस विषय में आप अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इसी साइट पर दिये गए ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

क्या IPO अलग-अलग फ़ंड से ले सकते हैं?

हम आगे बढ़ें, उससे पूर्व IPO और NFO का अंतर समझना होगा। आईपीओ अर्थात Initial Public Offer शब्द का प्रयोग किसी कंपनी के पहली बार बाज़ार से पैसा जुटाने के संदर्भ में किया जाता है. दूसरी ओर, जब कोई AMC / म्यूचुअल फ़ंड कंपनी नया फ़ंड अथवा साधारण शब्दों में कहें, तो म्यूचुअल फ़ंड की नई स्कीम को लेकर बाज़ार में उतरती है, तो उसे NFO अर्थात New Fund Offer कहा जाता है. आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी फ़ंड के एनएफ़ओ में निवेश कर सकते हैं. यदि उस समय निवेश न कर सकें और फ़ंड आपको पसंद हो, तो उसे बाद में भी खरीद सकते हैं . अंतर यह है कि  प्रारम्भ में फ़ंड के यूनिट रु. 10/- के मूल्य पर जारी किए जाते हैं, जो आबंटन हो जाने के बाद फ़ंड की प्रति यूनिट एनएवी (Net Asset Value) के आधार पर बांटे जाते हैं, जो प्रतिदिन घोषित की जाती है और एनएफ़ओ के प्रति यूनिट मूल्य से कम अथवा अधिक भी हो सकती है . 

क्या सुकन्या समृद्धि योजना में कितने बैंक में पैसे जमा करने पर मिलते उतने क्या पोस्ट ऑफिस ?

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की योजना है जिसे बैंकों और डाकघरों के माध्यम से लागू किया गया है। केंद्र सरकार की योजना होने के कारण नियम-शर्तें और ब्याज आदि की दरें सभी जगह समान हैं.    

बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के बाद कितना टाइम लगता है?

प्रायः 48 घंटों में लिंक हो जाता है. कभी-कभी किन्हीं कारणों से अधिक समय लग सकता है, फिर भी चार कार्य दिवसों में हो जाना चाहिए. यदि नहीं होता तो संबंधित बैंक से पता करें.   

बैंक में प्रिलिम्स क्लियर करने के बाद मेंस के लिए अलग से फीस भरनी पड़ती है क्या ?

IBPS की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए शुल्क एक बार ही लिया जाता है. यदि आप प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं , तो मुख्य परीक्षा के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं भर्ना होता है .

विजया बैंक का अकाउंट नंबर चेंज होने के बाद न्यू पासबुक में ओल्ड ट्रैंज़ैक्शन एन्ट्री होगी क्या?

संबंधित शाखा में पासबुक के साथ संपर्क करें, वहाँ आपकी ओल्ड एंट्रीस भी कर दी जाएंगी.     

सर, मुझे होम लोन लेने पर ही आवास योजना सब्सिडी का लाभ मिलेगा या बिना होम लोन लिए भी मिल सकता है?

वर्ष 2022 तक ‘सबके लिए घर’ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को तीन प्रकार से कार्यान्वित किया जा रहा है. एक , शहरी इलाकों के लिए झुग्गी-झोपड़ी (Slum Redevelopment) पुनर्विकास योजना, सस्ते घरों की ऋण संबद्ध अनुदान योजना (Affordable Housing through Credit Linked Subsidy), बिभिन्न संस्थों और डेवलपर की पार्टनर्शिप में सस्ते घर बनाना और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए राज्य सरकार के सहयोग से वैयक्तिक आधार पर  घर निर्माण में सहायता देना. इनमें सर्वाधिक लोकप्रिय योजना ऋण संबद्ध अनुदान योजना है, जिसका लाभ लेने के लिए किसी बैंक अथवा वित्तीय सस्ता से ऋण लेने आवश्यक है, जिसके ब्याज की अदायगी में राहत देने के लिए अनुदान सीधे बैंक के ऋण खाते में जमा किया जाता है.       

एनबीएफ़सी बैंक कहाँ है?

वास्तव में एनबीएफ़सी और बैंक दोनों अलग-अलग संस्थाएं हैं. एनबीएफ़सी का पूरा रूप  है, नॉन बैंकिंग  फाइनेंस  कंपनी. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि एनबीएफ़सी, बैंक नहीं होती अपितु कम्पनी कानून के अंतर्गत पंजीकृत फ़ाइनेंस कंपनी होती है, जिन्हें फ़िक्स्ड डिपॉज़िट , डिबैंचर , बॉन्ड आदि के द्वारा संसाधन जुटाने और मकान बनाने / खरीदने, बाहन खरीदने, व्यापार और निजी जरूरतों के लिए ऋण देने की अनुमति दी गई है. लेकिन बैंकों की तरह सेविंग्स खाते खोलने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. इस समय देश में 10,000 से अधिक एनबीएफ़सी अर्थात वित्तीय कंपनियाँ हैं , जिनका पंजीकरण, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है.

मेरा SBI में दूसरी ब्रांच में खाता है और मुझे दूसरे बैंक से होम लोन मिलेगा क्या?

होम लोन देने के लिए आजकल बैंकों, उनकी शाखाओं और हाउसिंग फ़ाइनेंस कंपनियों के बीच में काफी कॉम्पटिशन रहता है. बैंकों की सभी शाखाएँ कोर बैंकिंग में आ जाने से किसी भी एक शाखा का ग्राहक अब पूरे बैंक का ग्राहक माना जाता है. इसलिए आप किसी भी बैंक में होम लोन लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं. हाँ, बैंक उन ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं, जिनका वेतन उनकी शाखा के माध्यम से प्राप्त होता है.  एक बात और है कि बैंक प्रायः यह राय देते हैं कि आप जिस शहर में प्रॉपर्टि बना अथवा खरीद रहे हैं, उसके आसपास अथवा उसी शहर में स्थित बैंक शाखा से होम लोन लें.

सेल्फ चेक कैसे बनायें कैश उठाने के लिए?

सेल्फ चेक बनाना बहुत आसान है.  आपको Pay के सामने वाली खाली जगह में self अथवा ‘स्वयम’ लिखना है और नकद  भुगतान पाने के लिए  चेक के पीछे भी हस्ताक्षर करने हैं. 

दूर में अपना पैसा कैसे चेक करें ?

बैंकों में टेक्नोलोजी का बहुत विकास हुआ है. घर से दूर आप कहीं भी, कभी भी अपने खाते का बैलेन्स जानने, पैसा निकालने अथवा ट्रान्सफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम आदि का प्रयोग कर सकते हैं. आजकल प्रायः सभी बैंकों ने अपने मोबाइल APP भी बना दिये हैं, उसका उपयोग भी आप अपने बैंकिंग कार्यों के लिए कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मोबाइल से मिस्सड कॉल कर भी आप अपने बैंक खाते का बैलेन्स पता कर सकते हैं. आपके बैंक की मिस्सड कॉल सुविधा के लिए किस नंबर पर कॉल करना है, यह जानने के लिए आप अपने बैंक की शाखा अथवा वैबसाइट पर जाकर नंबर पता कर सकते हैं. SMS बैंकिंग के जरिये भी कुछ बैंक इस प्रकार की बेसिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.           

किसान क्रेडिट कार्ड जमा न करने पर तहसील से बसूली का प्रविधान है?

हमारे देश के अधिकांश राज्यों में कृषि ऋण बसूली एक्ट लागू किया गया है. इस कानून के अंतर्गत बैंक से लिए गए कृषि ऋण का भुगतान समय पर न किए जाने पर बैंक, जिला कलेक्टर के माध्यम से बैंक ऋण की बसूली के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह आवेदन संबंधित तहसील को कार्रवाई हेतु भेज दिया जाता है. इसका लाभ यह है कि बैंक ऋण की बसूली सरकारी राजस्व की तरह की जा सकती है.     


मल्टी कैप फंड्ज  ( Multi Cap Funds) के विषय में  सेबी का नया आदेश- क्या होगा बाज़ार और आपके निवेश पर असर  

-राजीव पाठक

मल्टी कैप फंड्ज के विषय में सेबी ने 11 सितम्बर को नया सर्क्युलर जारी किया है . अभी तक फ़ंड मैनेजर को यह आज़ादी थी कि वह अपने विवेक से इक्विटि के किसी भी सेगमेंट यानि  बड़ी (Large Cap),  मध्यम / मझोली (Mid Cap) अथवा छोटी (Small Cap )  कंपनियों में निवेश कर सकता था . इसका परिणाम यह हुआ कि अधिकांश पैसा बड़ी कंपनियों में ही निवेश किया गया. कारण शायद यह था कि कोरोना महामारी के इस काल में लोग छोटी कंपनियों के कामकाज के प्रति इतने आश्वस्त नहीं थे . 

क्या होता है मार्केट कैप (Market Capitalisation)

बाजार पूंजीकरण, जिसे बाज़ार की भाषा  में मार्केटकैप कहा  जाता है, की गणना कंपनी के बाज़ार में उपलब्ध (free float)  शेयरों को प्रति शेयर बाज़ार भाव से गुणा कर की जाती है . इसका कंपनी के अकेले  बाज़ार भाव से कोई संबंध नहीं है . किसी कंपनी के एक शेयर का भाव रु. 200/- होने पर भी हो सकता है कि उसका कुल बाज़ार मूल्य यानि मार्केट कैप  (बाज़ार पूंजीकरण), रु. 500/- प्रति शेयर वाली कंपनी से अधिक हो. 

कंपनियों के वर्गीकरण  के लिए निफ्टी 500 को आधार बनाया गया है. निफ्टी 500 की प्रथम 100 कंपनियों को बड़ी यानि लार्ज कैप, 101 से 250 तक सूचीबद्ध 150 कंपनियों को मझोली यानि मिड कैप और शेष (251-500) 250 कंपनियों को छोटी अर्थात स्माल कैप के श्रेणी में रखा गया है .

मनीकंट्रोल.कॉम  ने मॉर्निंग स्टार  की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि अधिकांश मल्टीकैप फंड्ज ने 65 से 92% तक पैसा सिर्फ बड़ी कंपनियों में ही लगा दिया है. 

इससे मल्टी कैप फंड्ज केवल नाम के मल्टी कैप रह गए और उनका अधिकांश पैसा बड़ी और मध्यम श्रेणी की कंपनियों  में  निवेशित हो गया है . इससे जोखिम को अलग-अलग श्रेणियों में बांटने का उद्देश्य ही विफल हो गया. एक अन्य परिणाम यह हुआ कि बड़ी कंपनियों के शेयरों की मांग लगातार बढ़ी  और कई मामलों में उनके बाज़ार भाव उनकी वर्तमान आय के अनुपात (P/E Ratio) से  काफी आगे निकल गए , वहीं छोटी कंपनियों की माँग में काफी कमी आई और अच्छा कामकाज करने वाली कंपनियों का बाज़ार मूल्य उतना नहीं बढ़ा, जितना बढ़ सकता था .

क्या है नया नियम:

सेबी के नए नियम के मुताबिक फ़ंड मैनेजर को अब केवल 25% फ़ंड ही अपने विवेकाधिकार से निवेश करने की आज़ादी होगी. शेष 75% राशि समान रूप से (न्यूनतम  25%) बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों में निवेश करनी होगी . यह नया आबंटन जनवरी , 2021 से पूर्व पूर्ण किया जाना है . 

इसका सीधा असर अगले कुछ समय में बाज़ार में देखने को मिलेगा . बड़ी कंपनियों में बिकवाली की संभावना के चलते उनके भाव नींचे आ सकते हैं. वहीं दूसरी ओर मध्यम और छोटे आकार की कंपनियों के शेयरों की मांग बढ्ने से उनके मूल्य बढ्ने चाहिए, लेकिन चूंकि बाज़ार सूचकांक में बड़ी कंपनियों का दबदबा है   और उनके बाज़ार मूल्य में होने वाला परिवर्तन ही बाज़ार की दिशा निर्धारित करेगा , इसलिए छोटी कंपनियों के बाज़ार भाव में अचानक कोई बड़ी वृद्धि की आशा नहीं करनी चाहिए. हाँ , लंबे समय में बाज़ार भाव स्वतः इस परिवर्तन के साथ एडजस्ट हो जाएंगे . संभावना यह भी जताई जा रही है कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियाँ सेबी से इस नियम को लागू करने के लिए कुछ अधिक समय भी मांग सकती हैं ताकि बाज़ार पर उसका विपरीत प्रभाव न हो .


       निवेश के मूल मंत्र 

                       -राजीव पाठक

आपको आपके रिटायरमेंट पर एकमुश्त पैसा मिला है अथवा आपने कोई संपत्ति बेची है और उससे आपको एक बड़ी रकम मिली है और आप उसे कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आपके सामने अनेक विकल्प हैं. आप बैंक में पैसा रख सकते हैं, आप कोई जमीन या मकान खरीद सकते हैं, शेयर बाज़ार अथवा म्यूचुअल फ़ंड में निवेश कर सकते हैं, सोना खरीद सकते हैं अथवा कुछ न करें , तो अपने घर की तिजोरी अथवा बैंक लॉकर में रख सकते हैं. अरे भाई, आपको हंसी आ रही है, यह सच है कि लोग बैंक के लॉकर और घर की तिजोरी में तो क्या, आज भी घर में इधर-उधर छिपा कर पैसा रखते हैं. लेकिन इस तरह से रखे गए धन को निवेश नहीं कहा जाता.

आज बाज़ार में निवेश के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं और यही हमारी उलझन का कारण है . यह निर्णय करना काफी कठिन है कि निवेश कहाँ किया जाए . इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम यहाँ निवेश के कुछ मूल सिद्धांतों और एक सामान्य जन के मन में उठने वाले प्रश्नों की चर्चा करेंगे.  

क्या मेरा पैसा सुरक्षित रहेगा? (Safety of Money):

सबसे जरूरी है कि हमारा पैसा सुरक्षित रहे. ऐसे अनेक उदाहरण हैं , जब लोगों ने पैसा यह सोच कर लगाया था कि वहाँ ब्याज अधिक मिलेगा . लेकिन हुआ उसका उल्टा , अधिक ब्याज तो दूर , मूल धन निकाल  पाना  भी मुश्किल हो गया . इसलिए यह जानना जरूरी है कि जहां आप निवेश कर रहे हैं, उस संस्था के प्रमोटोर और उनका पूर्व रिकॉर्ड कैसा है. संस्था को निवेश स्वीकार करने की अनुमति भी है या नहीं. यदि आपको दिये जाने वाले ब्याज अथवा रिटर्न की मात्र बाज़ार – दर से बहुत अधिक है , तो यह उनकी ईमानदारी पर शक करने के लिए पर्याप्त कारण है. सावधानी रखें और जानकार लोगों से परामर्श करें।   

क्या मुझे जरूरत के समय पैसा वापस मिलेगा? (Liquidity)

निवेश से पूर्व यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उस रकम की जरूरत हमें कब पड़ेगी. मान लीजिये कि आपने अच्छे मुनाफे की आशा में कोई अचल संपत्ति खरीद डाली और तीन साल के बाद आपको बेटा या बेटी की शादी के लिए पैसा चाहिए और बाज़ार में रियल इस्टेट के भाव गिरे हुए हैं, तो ऐसी स्थिति में अचल संपत्ति को मुनाफे में बेंचकर निकल पाना मुश्किल होगा. अचल  संपत्ति में निवेश तभी करें , जब आपका नजरिया 10 साल या उससे भी अधिक का हो. संक्षेप में कहें तो निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस पैसे को आप कितने समय के लिए आसानी से फ्री कर सकते हैं.

मूल धन के अतिरिक्त मुझे कितना पैसा मिलेगा? (Return on Investment):

हमारे निवेश पर हमें ब्याज (interest), लाभांश (Dividend) अथवा बाज़ार भाव बढ्ने से कितनी आय (Capital Appreciation  होने की संभावना है, यह जानना भी जरूरी है. जहाँ बैंक की मियादी जमा (Term Deposit) पर ब्याज की राशि पहले से निश्चित होती है, वहीं कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी ने कितना मुनाफा किया, साथ-साथ डिविडेंड बांटने के विषय में मैनेजमेंट की नीति और पूर्व- रिकॉर्ड क्या है.

जोखिम क्षमता  (Risk Appetite):

यह जानना आवश्यक है कि हमारी जोखिम क्षमता क्या है. निवेश  और जोखिम  का चोलीदामन का साथ है. कोई भी निवेश ऐसा नहीं जो पूरी तरह से जोखिम मुक्त हो, यहाँ तक कि बैंक में जमा पैसे पर भी जोखिम तो होता ही है, इसी लिए तो बैंक की जमा राशियों के बीमे की व्यवस्था की गई है . हाँ, यह जोखिम शेयर बाज़ार में निवेश की तुलना में काफी कम होता है. बाज़ार में एक कहावत है कि अधिक मुनाफे के लिए रिस्क या जोखिम भी अधिक (High Risk, High Return) उठाना पड़ता है. इसलिए निवेश से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप इस निवेश पर कितना नुकसान उठा पाने की क्षमता रखते हैं और अपनी जोखिम क्षमता के आधार पर ही निर्णय करें.  

सारा पैसा एक ही जगह न लगाएं.

(Do not put all your eggs in one basket):       

आपको ध्यान होगा कि जब आप घर से बाहर जा रहे होते हैं, तो परिवार के अन्य सदस्य राय देते हैं कि सारा पैसा एक ही जेब में मत रखना, अलग-अलग जेबों में अथवा अलग-अलग जगह रखना.  ऐसा इसीलिए कि यदि किसी ने हाथ की सफाई दिखाई या आप स्वम ही अपना बटुआ गंवा बैठें, तो सारा पैसा न चला जाए और नुकसान सीमित हो.  ठीक यही बात फाइनेंशियल मैनेजमेंट  गुरु इस तरह कहते हैं कि सभी अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखना चाहिए. कहने का तात्पर्य यह है कि अपना सम्पूर्ण निवेश एक ही एसेट क्लास जैसे सोना, जमीन , शेयर, कंपनी फ़िक्स्ड डिपॉजिट अथवा बैंक डिपॉजिट में न लगाए. सभी एसेट क्लास एक साथ चलें , ऐसा बहुत कम होता है, कभी शेयर बाज़ार चलता है , तो कभी सोना-चाँदी का बाज़ार सरपट दौड़ता है तो कभी मार्केट की दशा इतनी खराब होती है कि केवल बैंक डिपॉजिट का ही सहारा रह जाता है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बैंकों में वित्तीय अनियमितताओं की घटनाएँ बढ़ी हैं . अनेक सहकारी और निजी बैंकों की हालत बिगड़ी है और भारतीय रिजर्व बैंक को हस्तक्षेप करना पड़ा है. सरकारी बैंकों पर लोगों का विश्वास अभी भी अधिक  है. भारत सरकार ने जमा राशियों पर बीमे की रकम को रु. 1 लाख से बढ़ाकर रु. 5 लाख किया है. ऐसे में अपनी सम्पूर्ण जमा राशि को एक ही बैंक में न रखकर अलग-अलग बैंकों में जमा कर अपना रिस्क कम करना भी उचित होगा.

इस लेख में हमने सरल भाषा में और संक्षेप में निवेश के मूल मंत्र प्रस्तुत करने का प्रयास किया है . निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें. यह लेख आपको कैसा लगा अथवा आपके कोई प्रश्न हैं, तो इसी साइट पर दिये गए फॉर्म के जरिये हमें अवश्य लिखें.  


शेयर बाज़ार में निवेश 

-राजीव पाठक

यदि आपने अभी तक शेयर बाज़ार में निवेश नहीं किया है, तो आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आता होगा कि बाज़ार में पहला कदम कैसे रखें . आपकी इस जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए ही यह लेख प्रस्तुत किया जा रहा है . आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि शेयर बाज़ार और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश के लिए आप किस तरह अपना खाता खोल सकते हैं. साथ ही किन-किन दस्तावेजों यानि डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी, इसकी चर्चा भी हम यहाँ करेंगे.

शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए आपको तीन प्रकार के खातों की  आवश्यकता होगी. ये हैं-

1.  बैंक खाता : आपके द्वारा खरीदे गए शेयर का भुगतान करने और बेंचे गए शेयर की रकम जमा करने के लिए एक बैंक खाते की आवश्यकता होगी. यदि आपका पहले से किसी बैंक में खाता है , तो उससे काम चल जाएगा. हाँ , यह जरूरी है कि आपके पास उस बैंक खाते की चेकबुक होनी चाहिए, जिस पर आपका नाम मुद्रित हो. यदि आपका बैंक खाता नहीं है, तो आपको एक खाता खोलना होगा. बैंक में नया खाता खोलने के लिए आपको एक फोटोग्राफ , पैनकार्ड और  आधारकार्ड की आवश्यकता होगी.

2.  डिमैट खाता : सबसे पहले यह जानते हैं कि डिमैट खाता क्या होता है. इस खाते का इस्तेमाल आपके शेयरों के रखरखाव के लिए किया जाएगा. यह बिलकुल आपके बैंक खाते की तरह ही है. अंतर केवल इतना है कि बैंक खाते में रुपया जमा किया और निकाला जाता है , जबकि डिमैट खाते में आपके शेयर रखे जाते हैं. जब आप शेयर खरीदते हैं, तो वे इलेक्ट्रोनिक (अमूर्त अर्थात Demat ) फॉर्म में आपके डिमैट खाते में जमा किए जाते हैं और जब आप उन्हें बेचते हैं, तो उन्हें खरीदने वाले के डिमैट खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.

डिमैट खातों का संचालन और रखरखाव बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (BSE) द्वारा स्थापित सीडीएसएल (CDSL) और नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (NSE) द्वारा स्थापित एनएसडीएल (NSDL) द्वारा किया जाता है, इनके प्रतिनिधि के रूप में अनेक शेयर ब्रोकर्स और बैंक डिमैट खाते  खोलने और रखरखाव का काम करते हैं, इन्हें डिपोजिटेरी पार्टीसीपेंट (DP) कहा जाता है. डिमैट खाता खोलने के लिए आपको पैनकार्ड, आपके पते का प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेन्स अथवा बिजली बिल आदि, बैंक-खाते के साक्ष्य के तौर पर कैंसिल किए गए एक चेक अथवा बैंक खाते के पिछले 6 माह के विवरण की आवश्यकता होगी.

3.  ट्रेडिंग खाता: शेयरों की खरीद और बेचने का कार्य स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से होता  है . आपकी खरीद-फरोख्त और कमिशन आदि का हिसाब आपके ट्रेडिंग खाते में रखा जाता है.

आजकल ऐसे अनेक शेयर ब्रोकर और बैंक हैं , जो एक साथ ही उपर्युक्त तीनों खातों को खोलने के लिए अपने प्रतिनिधि को आपके घर अथवा ऑफिस में भेज देते हैं. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध होती है. 

ऑन लाइन डिमेट और शेयर ट्रेडिंगअकाउंट खोलने के लिए 9909022489 पर DEMAT लिखकर Whats App करें। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।


अपने ग्राहक को जानें 

Know Your Customer ( KYC)

बात चाहे बैंक खाता खोलने की हो अथवा डिमैट अथवा ट्रेडिंग खाता खुलवाना हो , यह आवश्यक है कि आप केवाईसी मानकों को पूरा करते हों. इसके लिए आपका स्वयम का फोटो परिचय पत्र और स्थायी / वर्तमान निवास का प्रमाण पत्र चाहिए होगा. यदि आपका केवाईसी पहले से उपलब्ध है, तो ठीक है . यदि नहीं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. आपके उपर्युक्त दस्तावजों के आधार पर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके अतिरिक्त, अब अनेक बैंकों और स्टॉक ब्रोकरों द्वारा ऑनलाइन विडियो के माध्यम से केवाईसी सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है, जिससे यह प्रक्रिया केवल 5 मिनट में ही पूरी की जा सकती है.        


वैयक्तिक बैंक खातों के लिए मान्य  दस्तावेज़ 

( Officially Valid Documents for Individual's Bank Account) 

(पहचान / पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज)

पासपोर्ट

मतदाता पहचान पत्र

ड्राइविंग लाइसेंस

आधार पत्र / कार्ड

नरेगा कार्ड

पैन कार्ड


            अस्वीकरण

निवेश भारती में प्रस्तुत लेख-म्यूचुअल फ़ंड, शेयर अथवा  जमा योजना के  विषय में जानकारी साझा करने हेतु लिखे  गए हैं  और इनका उद्देश्य किसी म्यूचुअल फ़ंड,  शेयर अथवा जमा योजना में निवेश की अनुशंसा / सिफ़ारिश और प्रचार करना नहीं है. म्यूचुअल फ़ंड, इक्विटि,  बॉन्ड आदि में निवेश बाज़ार और साख जोखिमों ( Market & Credit Risks) के  अधीन होता है और कोई भी फ़ंड अथवा अन्य उत्पाद , यह आवश्यक नहीं, कि हमेशा पहले की तरह ही अच्छा प्रदर्शन करता रहे. निवेश से पूर्व, फ़ंड से संबंधित डॉक्युमेंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें, अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें और निवेश का निर्णय करें.