Mission & Vision
हमारा लक्ष्य और उद्देश्य
Our Mission & Vision
सरल भाषा में आर्थिक विषयों की प्रस्तुति :
हमारा यह प्रयास होगा कि इस साइट के माध्यम से आपको ,आपके जीवन के आर्थिक पक्ष से जुड़ी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराई जाए, जिससे वह पाठक भी लाभान्वित हो सकें , जो अंग्रेजी पत्र-पत्रिकाएँ नहीं पढ़ते . हम हर वह खबर , नया उत्पाद, नई योजना आपके समक्ष लेकर आएंगे, जिसका सरोकार आपके आर्थिक पहलू से हो . इसमें बैंकिंग , म्यूचुअल फ़ंड , बीमा , कराधान (Taxation), सूक्ष्म , छोटे और मझोले उद्योग (MSME) और रोजगार से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाने की हम कोशिश करेंगे .
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक नए - नए वित्तीय उत्पादों के विषय में जागरूकता लाना :
आपने भी अनुभव किया होगा कि शेयर और म्यूचुअल फ़ंड जैसे उत्पादों के विषय में देश के अधिकांश राज्यों और गाँव-कस्बों में जागरूकता का अभाव है और वर्तमान निवेशक केवल कुछ गिने-चुने राज्यों और शहरों से ही आते हैं . हमारा यह प्रयास होगा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पाठकों में निवेश के परंपरागत साधनों के अलावा उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरूकता लायी जाए , जिससे वे भी उपलब्ध नए-नए अवसरों का लाभ ले सकें. इससे जहां एक ओर इन उत्पादों की संचालन लागत में कमी आएगी और वे अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे, वहीं दूसरी ओर अभी तक इन उत्पादों से अनभिज्ञ लोगों को अपनी आय बढ़ाने के अवसर मिलेंगे .
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन :
जब ऐसे उत्पाद- गाँव - गाँव, शहर - शहर पहुंचेंगे , तब हमारे युवाओं , वरिष्ठ नागरिकों और गृहिणियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे . हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ें और स्व-रोजगार आरंभ कर आत्म निर्भर बनें .
जनसाधारण को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना :
हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि यह वैबसाइट केवल एकतरफा संवाद न होकर आपसी विचार-विमर्श और समस्याओं पर चर्चा एवं उनका समाधान खोजने के लिए एक मंच प्रदान करे. आप अपने प्रश्न अथवा उलझनें हमारे साथ साझा कर सकते हैं , हमारा प्रयास होगा कि आपको उचित सलाह प्रदान कराई जाए. यदि आप चाहते हैं कि हम किसी विशेष विषय को कवर करें , तो आप हमें लिखें . कृपया लिखें और लिखते रहें.
आर्थिक विषयों पर मूल रूप से हिन्दी में गुणवत्तापूर्ण पठन-सामग्री ( content) उपलब्ध कराना : :
हमारा प्रयास होगा कि आर्थिक विषयों पर मूल रूप से हिन्दी में लेखन को प्रोत्साहन दिया जाए , अंग्रेजी से अनुवादित एवं कॉपी और पेस्ट सामग्री तो बाज़ार में बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध है. हिन्दी में गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री का सृजन, प्रचार और प्रसार हमारा लक्ष्य रहेगा.
इस पहल के लिए हम आपके स्नेह ,सहयोग और समर्थन के आकांक्षी रहेंगे .